#प्रदेश

Big News: जोगी कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी उतरे चुनावी रण में,CM के खिलाफ पाटन से चुनाव लडेंगे अमित जोगी

Advertisement Carousel

 



रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से अमित जोगी ने पाटन के रण में उतरने का मन बना लिया है। अमित जोगी ने पाटन से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।

कुछ समय पहले तक खबरें आ रही थी कि अमित जोगी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।कल ही पाटन से शीतकरण महिलवार के नाम का हुआ था ऐलान।आज पाटन सीट से नामांकन दाखिल करने खुद अमित जोगी पहुंचे।