#प्रदेश

छग पेंशनर्स समाज का दीपावली मिलन और पत्रिका का हुआ विमोचन

Advertisement Carousel

रायपुर। विगत 15 अक्टूबर को छग पेंशनर्स समाज का दीपावली मिलन कार्यक्रम हुआ। इसमें छग पेंशनर्स समाज की पत्रिका पेंशनर्स चिंतक के 26 वें अंक का विमोचन भी किया गया। छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स के लिए पिछले 26 वर्षों से पत्रिका पेंशनर्स चिंतक का प्रकाशन हो रहा है। इसके संपादक वरिष्ठ साहित्यकार चेतन भारती हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई थे। रवि भोई ने कहा कि पत्रिका पेंशनर्स चिंतक पेंशनर्स समाज का दर्पण है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश पेंशनर्स पत्रिका के ग्राहक हैं और पढ़ते हैं। 40 पेज की पत्रिका बिना विज्ञापन के निकल रहा है।

छग पेंशनर्स समाज के प्रांताध्यक्ष चेतन भारती ने कहा कि राज्य शासन पेंशनरों को दो प्रतिशत राहत पेंशन भुगतान करने का आदेश जारी नहीं कर रहा है। दीपावली के बाद पेंशनर अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। डॉ मनोहर लहेजा ने पेंशनरों को स्वास्थ्य संबंधी जानकरी दी और स्वस्थ रहने का टीप भी दिया। इस मौके पर स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक सरोज कुमार सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं का तत्काल निराकरण का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक की तरफ से 80 वर्ष के पेंशनरों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में होरीलाल साहू, बीएल चंद्राकर, आर एल देव और अन्य पेंशनरों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल और आभार व्यक्त सेवानिवृत अपर कलेक्टर बी पी चक्रधर ने किया।