#प्रदेश #crime

तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने सड़क पर खेल रही ढाई साल की बच्ची को रौंदा, मौके पर ही मौत

Advertisement Carousel

जगदलपुर। नारायणपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार सुबह सोनपुर रोड के मुरियापारा और नगरपालिका मोड़ के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क पर खेल रही ढाई साल की मासूम बच्ची को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक तेज गति से आ रही एक पिकअप वाहन ने नियंत्रण खो दिया और बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चालक वाहन सहित फरार हो गया।

स्थानीय राहगीरों और परिजनों ने तुरंत घायल बच्ची को जिला अस्पताल नारायणपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप वाहन की पहचान कर उसे जब्त कर लिया है। हालांकि वाहन चालक अभी तक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में रहती है। उन्होंने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण के उपाय करने की भी मांग की है। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।