Close

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलेजा को मिली एप्पल से वार्निंग

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलेजा को भी एप्पल से वार्निंग मिली हैं. उन्होंने आरोप लगाते बताई कि मुझे अपने फोन पर एप्पल द्वारा वार्निंग मिली, ऐसे हमले आम हो चुके हैं। सरकार इतनी डरी हुई है कि वो अब निचले स्तर की राजनीति पर उतरने में भी संकोच नहीं कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित ये हमले हमारी रफ्तार और नेक इरादों को नहीं रोक सकते, हम महात्मा गांधी की परंपरा वाले लोग हैं और सरकार की इस तरह की ओछी हरकतों से डरने वाले नहीं हैं।

बता दें कि विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश हो रही है. फोन हैकिंग का आरोप लगाने वाले नेताओं में महुआ मोइत्रा के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत तमाम विपक्षी नता शामिल हैं. इन नेताओं ने Apple की तरफ से मिले अलर्ट के आधार पर दावा किया कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, सरकार के सूत्रों का कहना है कि Apple का एल्गोरिदम बिगड़ने की वजह से ये अलर्ट आए हैं. सरकार जल्द ही इस पर अपना बयान जारी करेगी

 

scroll to top