#प्रदेश

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती समारोह का किया शुभारंभ, खुली गाड़ी से आम जनता का किया अभिवादन

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ आज अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। रजत जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। एक खुली गाड़ी में सवार होकर पीएम मोदी राज्योत्सव के मुख्य मंच पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आम जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

राज्योत्सव में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर PM नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है, मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है। उन्होंने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा। पीएम ने कहा कि 2025 भारत के गणतंत्र का अमृत वर्ष है, और 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाई और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी और संत गुरु घासीदास को भी याद किया।