राज्योत्सव के मंच से बोले पीएम मोदी : राज्य निर्माण के समय गांवों तक पहुंचना मुश्किल था, आज 40 हजार किलो मीटर तक सड़कों का नेटवर्क..
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर पीएम मोदी ने रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 25 साल सफर का साक्षी रहा हूं। 25 साल का एक काल खंड पूरा हुआ है। आज अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय हो रहा है। अपना फोन निकालिए और फ्लैश जलाइए। ये अगले 25 साल के सूर्योदय का उदय हो गया है। आपकी हथेली में नए सपनों का सूरज उग गया है। मोदी ने कहा कि नई रोशनी नजर आ रही है। यही रोशनी आपकी भाग्य का निर्माण करने वाली है। साथियों 25 साल पहले अटल जी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को आपको सौंपा था।
पीएम मोदी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना था, तब गांवों तक पहुंचना मुश्किल था। गांवों में सड़कें नहीं थी। आज 40 हजार किलो मीटर तक सड़कों का नेटवर्क पहुंच चुका है। 11 साल में छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे का विस्तार हुआ है। नए नए एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि रायपुर से बिलासपुर पहुंचने में पहले बहुत समय लगते हैं। अब यह समय कम हो गया है। छत्तीसगढ़ कभी सिर्फ कच्चे माल के लिए जाना जाता था। आज इंडस्ट्रियल के लिए भी जाना जाता है। डॉक्टर रमन सिंह को श्रेय जाता है। विकास के लिए।
राज्योत्सव में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर PM नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है, मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है। उन्होंने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा। पीएम ने कहा कि 2025 भारत के गणतंत्र का अमृत वर्ष है, और 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाई और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी और संत गुरु घासीदास को भी याद किया।





