महिला वनडे विश्व कप 2025 : आज मिलेगा नया चैंपियन, खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का मौका
स्पोर्ट्स न्यूज़। आज महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच इस खिताबी मैच में दोनों टीमें पहली बार ट्रॉफी उठाने के लिए जोर लगाएंगी। दोनों टीमें पहली बार विश्व कप ट्रॉफी उठाने की कोशिश करेंगी। यहां हम उन टीमों के विषय में बात करेंगे जिन्होंने सर्वाधिक बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने सात बार जीता वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया की टीम सर्वाधिक बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम है। साल 1973 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 12 बार विश्व कप खेले जा चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड सात बार खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर है, जिसने चार बार ट्रॉफी जीती है। वहीं, न्यूजीलैंड ने एक बार विश्व कप अपने नाम किया है। आज महिला क्रिकेट को नया विश्व चैंपियन मिलने जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीती है। दोनों को अपने पहले खिताब का इंतजार है।
भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है और उसे अपने पहले खिताब का इंतजार है। 2005 में बेटियों के चैंपियन बनने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने और 2017 में इंग्लैंड ने तोड़ा। यह महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहला फाइनल होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें नहीं होंगी।
भारत का पलड़ा भारी
भारत विश्व कप में अपना तीसरा फाइनल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने को तैयार है। दोनों देशों के बीच 34 वनडे मैचों 20 जीत के साथ भारत का पलड़ा भारी है लेकिन विश्व कप में मुकाबला बराबरी का है। वनडे विश्व कप के छह मैचों में भारत के नाम तीन जीत हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पिछले तीनों मैच में भारत को शिकस्त दी है।




