#प्रदेश

बिलासपुर सिम्स में IAS अफसर संभालेंगे प्रबंधन की जिम्मेदारी, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Advertisement Carousel

 



रायपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने आज कार्रवाई करते हुए 2004 बैच के सचिव स्तर के आईएएस आर प्रसन्ना को सिम्स का ओएसडी अप्वाइंट कर दिया। प्रसन्ना दो बार हेल्थ सिक्रेट्री रह चुके हैं। हेल्थ विभाग के डायरेक्टर भी। प्रदेश का सारा हेल्थ सिस्टम के वे सर्वेसर्वा रह चुके हैं। अब इसे उनका हार्ड लक कहा जाए या हाई कोर्ट के डंडे का असर कि उन्हें सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कमान सौंपी गई है। उन्हें 15 दिन बिलासपुर में रहकर सिम्स को ठीक करना होगा। इसके बाद हाई कोर्ट भी सुनवाई कर आदेश जारी करेगा।


बता दें, 31 अक्टूबर को सिम्स की अव्यवस्थाओं से नाराज बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वहां एक पूर्णकालिक आईएएस अफसर की तैनाती का आदेश दिया था। कोर्ट ने महाधिवक्ता से कहा की मुख्य सचिव से बात कर सिम्स में आईएएस अफसर की तुरंत पोस्टिंग सुनिश्चित की जाए।