श्री जैतूसाव मठ में किया गया तुलसी शालिग्राम का विवाह, भगवान का किया गया विशेष श्रृंगार
रायपुर। श्री जैतू साव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में श्री तुलसी शालिग्राम विवाह संपन्न हुआ , भगवान जी को विशेष श्रृंगार किया गया, तुलसी चौरे को गन्ने के मंडप से सजाया गया, भगवान श्री को तेल हल्दी अर्पण किया गया एवं वैदिक पद्धति से पूर्ण विवाह पूजन किया गया , माताओं द्वारा विवाह गीत गया गया ,लाई से परिक्रमा की गया, बेर, चना भाजी, जाम, लाल भाजी, सिंघाड़ा, मिष्ठान फल इत्यादि भोग लगाया गया, उपस्थित दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया साथ ही प्रति वर्ष की भाती 21 जोड़ो का सामूहिक एकादशी उद्यापन हवन पूजन किया गया, इस अवसर पर राजश्री महंत रामसुंदर दस जी महराज, सचिव महेंद्र अग्रवाल, अजय तिवारी, पुजारी सुमित तिवारी , दीपक पाठक, विवेक वैष्णव, शैल अग्रवाल, शारदा शुक्ला , संतोषी अग्रवाल, उषा झा, मनीषा यदु, शालिनी अग्रवाल,बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।





