Close

कद्दू से बनी नाव पर 70 KM की सवारी, बोट का वजन जानकर होगी हैरानी,बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंटरनेशनल न्यूज़। । अमेरिका के एक शख्स ने एक ऐसा कद्दू उगाया, जिसका इस्तेमाल उसने नाव के रूप में किया है। गैरी क्रिस्टेंसन नामक शख्स ने वॉशिंगटन की कोलंबिया नदी के किनारे 73.5 किलोमीटर की यात्रा की। कद्दू से बनी नाव पर यह अभी तक की सबसे लंबी यात्रा है।
46 वर्षीय इस व्यक्ति ने अपने खुद ही कद्दू को उगाया और नाव के रूप में तैयार किया। उन्होंने 26 घंटे तक कद्दू को नाव के रूप में नदी में चलाया। उन्होंने इस नाव को ‘पंकी लोफस्टर’ नाम दिया।

कितना था कद्दू का वजन?
जानकारी के मुताबिक, पंकी लोफस्टर का आकार 14 फीट था। वहीं, इसका वजन 555 किलोग्राम से अधिक था। 11 अक्टूबर से ही उन्होंने कद्दू को नाव का आकार देना शुरू कर दिया था। उन्होंने नाव में एक कैमरा भी लगाया था। दिलचस्प बात है कि उन्हें नाव पर ‘यह असली कद्दू है’ लिखवा दिया। गैरी क्रिस्टेंसन साल 2011 से ही कद्दू उगा रहे हैं।इस कारनामे के लिए गैरी क्रिस्टेंसन का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है।

डुआने हैनसेन भी कर चुके हैं कद्दू की सवारी
अमेरिका के नेब्रास्का में रहने वाले डुआने हैनसेन ने भी कद्दू की नाव पर सवारी कर चुके हैं। उन्हें भी गैरी क्रिस्टेंसन की तरह शौकिया तौर पर बड़े कद्दू, लौकी और अन्य सब्जियां उगाना अच्छा लगता है।

scroll to top