#प्रदेश

सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित , कहा-छत्तीसगढ़ की जनता अब तक मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यशैली से नाखुश

Advertisement Carousel

डोंगरगांव । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में आज शनिवार को डोंगरगढ़ में बड़ी जनसभा को संबोधित करते लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से विकास तीव्र गति से होगा।



छत्तीसगढ़ की जनता अब तक मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यशैली से नाखुश रही है। घोषणा पत्र में किए गए चुनावी वायदो को शत-प्रतिशत पूरा किया जाएगा। इससे पहले चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे यूपी के सीएम के समर्थन में जयश्री राम के नारे लगाए गए। वहीं उपस्थित भीड़ ने उनका जोशीला स्वागत किया। आदित्यनाथ को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मंच में पहुंचते ही उन्होंने हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया।

आदित्यनाथ ने खुज्जी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी गीता साहू और डोंगरगांव के प्रत्याशी भरत वर्मा के पक्ष में वोट देने का आह्वान किया। मंच पर मौजूद भाजपा नेताओं नीलू शर्मा, दिनेश गांधी, प्रदीप गांधी, लक्ष्मीनारायण गुप्ता समेत अन्य ने उनका स्वागत किया।