रायपुर।शहर के गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में आज मतदान दिवस के उपलक्ष में प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित किया और शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि मतदान सभी वयस्क छात्र-छात्राओं का मौलिक अधिकार है जिसे स्वीकार कर पालन करना चाहिए मतदान का महत्व नई सरकार चुनने और जनप्रतिनिधि चुनने के लिए किया जाता है।
इन जनप्रतिनिधियों की विधानसभा और संसद में उपस्थित से प्रदेश और देश के विकास के लिए कार्य किए जाते हैं ,योजनाएं बनाई जाती है जो किसी भी विकसित देश के लिए बेहद आवश्यक कार्य हैं। शपथ लेने के बाद छात्र-छात्राओं ने कहा कि पहली बार मतदान करेंगे और उसका महत्व जान पाएंगे शपथ दिलाने के अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा