#प्रदेश

Accident Breaking : अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 28 लोगों की मौत

Advertisement Carousel

 



अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई है। इस दौरान बस में लगभग 40 से 50 लोग सवार थे। इस घटना में 28 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई है। साथ ही कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य में जुट गई है।

बचाव एवं राहत कार्य में जुटी पुलिस और SDRF की टीम
प्राप्त सूचना के मुताबिक, यह हादसा आज यानी सोमवार की सुबह को अल्मोड़ा के कूपी क्षेत्र में हुआ है। बता दें कि गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस गोलीखाल क्षेत्र से यात्रियों को रामनगर लेकर आ रही थी। इसी बीच कूपी क्षेत्र में बस के गिरने से कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। इसमें 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस घटना में अभी मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम बचाव एवं राहत कार्य में जुटी हुई है।

एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान बस खाई में गिरने से अभी तक 28 लोगों की मौत की सूचना है। इसके अतिरिक्त आंकड़ा और बढ़ेगा। इसके साथ ही 10 घायलों को देवाल पीएसी सेंटर भेजा जा रहा है। फिलहाल, रेस्क्यू अभियान जारी है।