#प्रदेश

बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान में आई गिरावट, रात में महसूस होने लगी ठंड

Advertisement Carousel

रायपुर। आसमान से बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है, जिससे रात में ठंड महसूस होने लगी है. माना जा रहा है कि वातावरण में शुष्कता बढ़ने से बढ़ती ठंड महसूस होगी. पिछले चौबीस घंटे में राज्य में सबसे कम तापमान अंबिकापुर का रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान दुर्ग, माना और राजनांदगांव का दर्ज किया गया.

 

राज्य के वातावरण में अभी पचास फीसदी से ज्यादा नमी है. दिन में धूप तेज होने के बाद यह आसमान में जाकर बादल का रूप ले रही है. सोमवार को दिन में तेज धूप थी, मगर शाम होने के बाद मौसम में बदलाव हुआ. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक चौबीस घंटे में रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आई है, जिससे थोड़ी ठंड महसूस हुई है. आने वाले दिनों में मौसम में शुष्कता बढ़ने की उम्मीद है, जिसके बाद ठंड का प्रभाव और नजर आने की संभावना है.

पिछले चौबीस घंटे में उत्तरी इलाके में ठंड का असर महसूस हुआ. अंबिकापुर और पेंड्रा जैसे इलाके में तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकार्ड किया गया. वहीं दिन में दुर्ग, माना और राजनांदगांव का 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले चौबीस घंटे में रात में ठंडकता का असर और बढ़ने की संभावना है.राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान मौसम विभाग ने तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है.