#प्रदेश

बिलासपुर के लाल खदान में हुआ ट्रेन हादसा : शिवनाथ एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोका, हावड़ा-मुंबई रूट ठप…

Advertisement Carousel

बिलासपुर।बिलासपुर जिले में आज शाम हुए गंभीर रेल हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में रेल संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है। लालखदान स्टेशन के पास कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर के बाद रेलवे प्रशासन ने एहतियातन कई ट्रेनों को रोका है और रूट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोरबा रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस को स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आगामी आदेश तक ट्रेन को स्टेशन पर ही रोका जाएगा, और रेल सेवाएं रायपुर से नया रूट चार्ट जारी होने के बाद ही बहाल की जाएंगी।

हादसे के बाद हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर परिचालन ठप
हादसे के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर कंट्रोल किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया।


बिलासपुर जिले में हुए आज के हादसे में महिला आरक्षित बोगी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। कुछ यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे की तकनीकी टीमें ट्रैक की मरम्मत, ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम की बहाली में जुटी हुई हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है। यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की गई है। रेलवे अधिकारी लगातार मौके की निगरानी कर रहे हैं और ट्रैक बहाली में तकनीकी टीमें जुटी हैं।