#प्रदेश

बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना : सीएम साय ने संवेदना वयक्त कर किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों को मिलेंगे 5 लाख

Advertisement Carousel

रायपुर। बिलासपुर के पास हुई ट्रेन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्घटना को “अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक” बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “मैं इस दुखद हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दें।”

मुख्यमंत्री ने हादसे के पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता राशि की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार दिवंगत यात्रियों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक मदद देगी। उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है और इसके लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता दी जाए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे अधिकारी पूरी तत्परता के साथ घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।