Bihar Election 2025 Phase 1: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, बूथों पर लगी लंबी लाइन
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का आज 6 नवंबर को मतदान शुरू हो गया । पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान के साथ ही कई सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला पहले चरण में होगा।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है। बिहार की वैशाली ने लोकतंत्र को जन्म दिया है। आज भी हम लोगों से आग्रह करेंगे कि सभी लोग मतदान करें और लोकतंत्र के महापर्व को मनाए। NDA की जीत होगी क्योंकि बिहार के लोग इस बार लोकतंत्र का महापर्व विकास के लिए मना रहे हैं और जंगलराज को न आने देने के लिए मना रहे हैं।
मतदान करने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान करने पहुंचे।
ईवीएम खराब होने से रुका मतदान
नालंदा के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नं 1 प्राथमिक विद्यालय जक्की में ईवीएम खराब रहने के कारण मतदान रुका।





