#प्रदेश

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.48% वोटिंग, तेज हुई मतदान की रफ्तार

Advertisement Carousel

 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक बिहार में 27.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 11 बजे तक बेगूसराय में सबसे अधिक और पटना में सबसे कम वोटिंग हुई है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान के साथ ही कई सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला पहले चरण में होगा।

बिहार चुनाव के प्रथम चरण में हो रही वोटिंग पर राजद ने सवाल उठाए हैं। आरजेडी के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के माध्यम से बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई बूथों पर जानबूझकर धीमी वोटिंग और बिजली काटने के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही पार्टी ने कहा है कि आयोग अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के लिए कहे। वहीं, दूसरी ओर चुनाव आयोग की ओर से इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और भ्रामक बताया गया है। आयोग का कहना है कि बिहार में सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।