Close

मीटर रीडर महासंघ छत्तीसगढ़ के मीटर रीडर को संविदा नियुक्त करने की रखी मांग

 

रायपुर। स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी एक जुट हो कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं, उनकी मांग है कि अगर स्मार्ट मीटर लगता है तो उन्हें अन्य काम दिया जाए, जिससे उनका रोजगार चलता रहे। इस विषय को लेकर कई बार संघ ने अपनी बात रखी है लेकिन शासन ने अब तक इस पर कुछ भी विचार नहीं किया है। हालत यह है कि अब हजारों की संख्या में मीटर रीडर बेरोजगारी की कगार पर खड़े हैं। इतना ही नहीं कुछ जिलों में कुछ महीनों से रीडरों से काम लिया गया है लेकिन अब तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया है।
मीटर रीडर महासंघ छत्तीसगढ़ के मीटर रीडर्स द्वारा राज्य शासन से मांग की है कि मीटर रीडर को संविदा नियुक्ति दिए जाए।

 

राज्य में बड़ी संख्या में मीटर रीडर है जो हर महीने रीडिंग का काम करते हैं, लेकिन अब स्मार्ट मीटर लगने से इन सभी का रोजगार छिन जाएगा। ऐसे में सभी को एक ही चिंता है कि उनका घर कैसे चलेगा।
मीटर रीडर महासंघ छत्तीसगढ़ के मीटर रीडर्स द्वारा राज्य शासन से अपनी मांगों को रखा गया है, जिसमें उन्होंने मीटर रीडर को संविदा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है। इसमें प्रमुख रूप से उन्होंने कहा है कि मीटर रीडर वर्षों से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में अचानक उनका रोजगार कैसे छीना जा सकता है। देखने की बात यह है कि इन रीडरों की मांग पर शासन का ध्यान देता है।

कई महीने से नहीं मिला है वेतन

मीटर रीडर के लिए दिन निर्धारित किया गया है जिसमें 1 से 15 तारीख तक रीडिंग का काम खत्म करके बिलिंग जमा करनी है लेकिन उन्हें वेतन देने में हमेशा लापरवाही की जाती है। कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर एक नहीं बल्कि कई महीने से वेतन नहीं मिला है। रीडरों ने आरोप लगाया है कि उन्हें दो दो तीन-तीन महीने का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। इसमें दुर्ग का धमधा जिला भी शामिल है, जहां करीब दो से तीन महीने का वेतन रीडरों को नहीं दिया गया है। इस बीच दिवाली और छट पूजा जैसे बड़ा पर्व भी निकल गया है लेकिन फिर भी रीडरों को बकाया वेतन नहीं दिया गया है।

15 दिन मिलता है काम

स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग ठेका कर्मचारी संघ ने राज्य के मुख्यमंत्री को मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी है। संघ का कहना है कि हम मीटर रीडर विगत कई वर्षों से मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में बिलिंग कार्य 01 तारीख से 15 तारीख तक हर हाल में पूरा करने का आदेश दिया गया है। संगठन के द्वारा हमेशा से ये मांग की है की मीटर रीडरों को 15 दिन बिलिंग कार्य करने के बाद बचे 15 दिन अन्य काम दिया जाए, जिससे रीडरों को पूरे माह का कार्य तथा समान वेतनमान मिले। वितरण कंपनी में लगभग 65 लाख उपभोक्ता हैं। लगभग 5300 मीटर रीडरों के द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर बिल वितरण का कार्य किया जाता है। इन 5300 मीटर रीडरों में महिलाएं भी साम्मिलित है, इन सभी को बेरोजगार होने की चिंता खाई जा रही है। कुछ रीडर ऐसे भी है जो सालों से यही काम कर रहे है और ऐसे में अब उन्हें काम नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो जाएगा।

scroll to top