Close

Rahul Gandhi Jamshedpur Rally: राहुल गांधी टाटा नगर में BJP पर बरसे, कहा- हम नफरत को मोहब्बत से हराकर दिखाएंगे

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, ‘पीएम मोदी ने आपके बच्चों का कितना कर्ज माफ किया?’ कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता ने खुद इसका जवाब भी दिया। उन्होंने कहा, सरकार ने एक भी रुपया माफ नहीं किया। उन्होंने अरबपति कारोबारियों- अडानी और अंबानी का नाम लेकर कहा कि सरकार ने इन जैसे 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया।

नफरत को सिर्फ मोहब्बत से मिटाया जा सकता है
जमशेदपुर की जनसभा में राहुल ने भाजपा पर नफरत फैलाने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा, ‘नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता है। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से मिटाया जा सकता है। हम नफरत को मोहब्बत से हराकर दिखाएंगे।’

इंडिया ब्लॉक की सरकार झारखंड की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी
उन्होंने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया और कहा कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन- INDIA ने तय किया है कि जितना पैसा इन लोगों ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम आपके बैंक खाते में डालेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद, इंडिया ब्लॉक की सरकार झारखंड की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये डालेगी। उन्होंने अपने लोकप्रिय अंदाज में कहा, ‘1 जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर को आपके बैंक खाते में 2500 रुपये आएंगे ‘खटा-खट, खटा-खट।’

झारखंड सरकार 15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराएगी
राहुल गांधी ने घोषणा पत्र के वादे भी दोहराए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हर महीने 7 किलो राशन मिलेगा। गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये होगी। बकौल राहुल गांधी, ‘झारखंड में जो भी बीमार पड़ेगा, उसके लिए हम नई स्वास्थ्य बीमा योजना ला रहे हैं… अगर आपको कोई ऑपरेशन करवाना है… तो सबसे गरीब व्यक्ति भी अस्पताल जा सकेगा। हमारी सरकार बनने पर झारखंड सरकार पात्र लोगों को 15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी कराएगी।

मोदी सरकार जातिगत जनगणना नहीं रोक सकती
राहुल गांधी ने झारखंड की चुनावी रैली में भी जातिगत जनगणना की बात दोहराई। उन्होंने कहा, ‘मैंने मोदी जी से साफ कह दिया है- आप जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण में 50% की दीवार को तोड़ देंगे।’ राहुल ने झारखंड में आदिवासियों को 28%, दलितों को 12% और पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने का वादा भी दोहराया।

scroll to top