Close

सहकारिता को मजबूत बनाने का कार्य करें – सियो पोटाई

० अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 14 नवंबर से

कांकेर। जिला सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि कांकेर जिले में 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक 71 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसमें ’विकसित भारत’ – एक विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा। जिसके अन्तर्गत सहकारिता का प्रचार-प्रसार एवं उसके विस्तार के लिए संगोष्ठी सभा और परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। जिला सहकारी संघ का प्रयास होगा कि सहकारिता आन्दोलन में कांकेर जिलेवासी अधिक से अधिक संख्या में जुड़ सकें।
श्रीमती पोटाई ने कहा कि देश भर की सहकारी संस्थाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 से 20 नवंबर तक सहकारी सप्ताह का आयोजन किया जाता है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष की मुख्य थीम ‘‘विकसित भारत के निर्माण में सहकारी समितियों की भूमिका ‘‘ निर्धारित की गई है । जिला सहकारी संघ अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई ने बताया कि केंद्र में नए सहकारिता मंत्रालय के गठन के मद्देनजर मुख्य थीम के साथ सहकारिता सप्ताह समारोह का एक विशेष महत्व है। इस वर्ष का मुख्य विषय अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत वर्ष 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और ऐसे में सहकारी समितियां देश के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन में सबसे आगे रहेंगी, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह आगे रहेगी। उद्यमिता को बढ़ावा देने, समावेशी विकास को बढ़ावा देने और स्थायी आजीविका बनाने के माध्यम से सहकारी समितियां एक विकसित, आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए आवश्यक हैं जो वास्तव में एक विकसित भारत की भावना को मूर्त रूप देती है।

श्रीमती पोटाई ने आगे बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस उतप में मुख्य विषय और उप-विषय पर जोर दिया जाएगा जिससे भारत के भविष्य को आकार देने में उनकी भूमिका को बढ़ावा मिलिगा। सहकारी सप्ताह मनाने के दिशा -निर्देश सहकारी सप्ताह समारोह के विषयगत क्षेत्र के आधार पर प्रत्येक दिन के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हैं। सहकारी सप्ताह के प्रत्येक दिवस के कार्यक्रम के लिए अलग-अलग विषय तय किया गया है। इस वर्ष के सहकारी सप्ताह हेतु तिथिवार विषय निम्न है-
1. 14/11/2024 दिन गुरूवार, सहकारिता मंत्रालय की नई पहलों के माध्यम से सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाना।
2. 15/11/2024 दिन शुक्रवार, सहकारी संगठनों में नवाचार, तकनीक और कुशल शासन।
3. 16/11/2024 दिन शनिवार, उद्यमिता, रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देने में सहकारिताओें की भूमिका।
4. 17/11/2024 दिन रविवार, सहकारी उद्यम में परिवर्तन।
5. 18/11/2024 दिन सोमवार, सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत करना।
6. 19/11/2024 दिन मंगलवार, महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्गों के लिए सहकारी संगठन।
7. 20/11/2024 दिन बुधवार, एसडीजी के ध्येय हासिल करने में सहकारी संगठनों की भूमिका और बेहतर दुनिया के लिए आगे का मार्ग।

आगे श्रीमती पोटाई ने बताया कि सहकारिता को महापर्व के रूप में मनाया जाने वाला सहकारी सप्ताह हम सहकारी जनों के लिए अति महत्वपूर्ण है सप्ताह के सातों दिन लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से यह सप्ताह हमें लोगों के बीच जाकर सहकारिता की जमीनी स्थिति को समझने जानने का अवसर तो प्रदान करता ही है इससे हमारे वर्ष भर के क्रियाकलापों का सही मूल्यांकन भी होता है। सहकारी संस्थाओं के लिए लोगों के बीच जाकर सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने का यह सुनहरा अवसर होता है। अपनी उपलब्धियां आमजन तक पहुंचाने और जमीनी स्तर पर मिले फीडबैक के द्वारा नई कार्ययोजना बनाने का भी मार्ग भी प्रशस्त होता है। सहकारी संस्थाएं गोष्टी सम्मेलन परिचर्चा का आयोजन करते हैं। प्रदेश की त्रिस्तरीय सहकारी अवस्था में प्राथमिक जिला व राज्य स्तरीय सभी संस्थाएं मिलजुलकर सहकारी कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। श्रीमती पोटाई ने कांकेर जिले के 377 समितियों के प्रबंधकों एवं निर्वाचित पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि सहकारी सप्ताह के इस आन्दोलन से जुड़कर सहकारिता को मजबूत बनाने का काम करें।

scroll to top