Big News : सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट,सर्चिंग में निकला CRPF जवान घायल
सुकमा। जवानों की सर्चिंग पार्टी पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर हमला किया। ये घटना सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र के मुलेर इलाके की बताई जा रही है, जहाँ जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकले थे। आइये जानते हैं पूरी घटना के बारे में। मिली जानकारी के अनुसार, CRPF और जिला पुलिस बल के जवान संयुक्त रूप से नक्सलियों के संभावित ठिकानों की तलाशी के लिए सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने पहले से लगाए गए प्रेशर IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) में विस्फोट कर दिया। धमाके में सीआरपीएफ के एक जवान को बुरी तरह से चोट आई। घायल जवान को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित ये इलाका नक्सलियों की सक्रियता वाला माना जाता है। विस्फोट के बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन को और तेज़ कर दिया है। पिछले कुछ महीनों से सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। सुरक्षा बलों को हाल के दिनों में कई बड़ी सफलताएँ भी मिली हैं, जिनमें कई नक्सलियों का आत्मसमर्पण और हथियारों की बरामदगी शामिल है।





