#प्रदेश

आंध्रा एसोसिएशन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा को किया सम्मानित

Advertisement Carousel

रायपुर। आंध्रा एसोसिएशन, रायपुर द्वारा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की श्रीमती आकांक्षा सत्यवंशी (फिजियोथैरेपिस्ट) के रूप में खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अतुलनीय योगदान देकर न केवल भारतीय टीम को सशक्त बनाया बल्कि देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर उज्ज्वल किया। आकांक्षा ने समर्पण सेवा से सिद्ध किया है, कि प्रदेश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में देश का गौरव बन सकती है। ऐसे होनहार खिलाड़ी का आंध्रा एसोसिएशन, रायपुर द्वारा पंडितों के मंत्र उच्चारण से आशीर्वचन दिया गया और शौल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

आकांक्षा ने कहा मैं आप सब की आभारी हूं विश्व कप की यात्रा में मेरा अनुभव अद्भुत रहा इसे शब्दों में बया नहीं कर सकती, बेटियां के ऊपर हमेशा आशीर्वाद बना रहे तो वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है आगे आकांक्षा ने कहा सेमीफाइनल जितने के बाद पूरी टीम को विश्वास था कि फाइनल भारत ही जीतेगा और विश्व में अपना परचम लहराएगा। कार्यक्रम में श्रीमती आकांक्षा सत्यवंशी अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित थी। इस अवसर पर महेंद्र खोडियार ( पार्षद) कुलदीप जुनेजा ( भूतपूर्व विधायक) जी स्वामी, के एस आचार्युलु, टी श्रीनिवास रेड्डी, के मोहन नायडू, एम श्रीनिवास, एल रुबेश राव, पी अमित नायडू, बी रमेश पटनायक, टी सुरेश, बी रोहित, जी नागेश, टी गोपी, आंध्रा महिला विंग, शाला की प्राचार्या, उपप्राचार्य, शिक्षक एवं खेल खिलाड़ी उपस्थित थे।