Close

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा-पत्र, आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा हटाने का वादा

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘आज हम महाराष्ट्र चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। महाराष्ट्र का चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपर्ण चुनाव है। यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है। अगर महाराष्ट्र में हम महा विकास अघाड़ी की सरकार लाएंगे तभी हम यहां एक स्थिर, अच्छा सुशासन दे पाएंगे।’

आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा हटाने का वादा
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘महाराष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए हमारे पास पांच स्तंभ हैं, जो कृषि और ग्रामीण विकास, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण और लोक कल्याण पर आधारित हैं।’ घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा। 25 लाख रुपये की हमारी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान में अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई थी और इसे महाराष्ट्र में भी लागू किया जाएगा। हम मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराने का वादा करते हैं। हमने जाति जनगणना करने का फैसला किया है और हम तमिलनाडु की तरह आरक्षण पर 50% की सीमा को हटा देंगे।’

खरगे ने कहा कि ‘हमारी पांच गारंटी महाराष्ट्र में सभी के कल्याण के लिए सहायक होंगी। हर परिवार को करीब तीन लाख रुपये सालाना की आर्थिक मदद मिलेगी। हमारी महालक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को वित्तीय मदद दी जाएगी और उन्हें हर महीने तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। हम महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करेंगे। साथ ही समय पर ऋण चुकाने वाले हर किसान को पचास हजार रुपये की राशि देंगे।’

 

scroll to top