#मनोरंजन #फिल्म.

89 वर्षीय एक्टर धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती; दवाइयों का नहीं हो रहा असर

Advertisement Carousel

 

एंटरटेनमेंट न्यूज़। लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले 60-70 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धर्मेंद्र को उम्र संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। उनके करीबी दोस्त अवतार गिल ने धर्मेंद्र की सेहत पर अपडेट देते हुए बताया है कि उन पर दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा है।

अभिनेता के करीबी दोस्त ने सेहत की जानकारी दी है। अवतार गिल ने कहां, ‘जहां तक मुझे पता है, उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी और आज सुबह मुझे किसी करीबी ने बताया कि इनपर दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा। हालांकि, मुझे उनकी मौजूदा सेहत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर से उनकी दोनों बेटिया- अजीता (जो अमेरिका में रहती हैं) और विजेता (जो लंदन में रहती हैं)…धर्मेंद्र की खराब तबीयत की खबर सुनते ही वहां से निकल चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी समस्याओं के चलते उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। वो पिछले काफी समय से उम्र से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उनका परिवार भी उनकी अच्छी हेल्थ के लिए लगातार प्रार्थना कर रहा है।

रुटीन चेकअप के लिए हुए थे भर्ती
करीब 10 दिन पहले एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर की टीम ने उस वक्त उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि ये उनका रुटीन चेकअप का एक हिस्सा है। जो पहले ही प्लान किया गया था। इसलिए घबराने वाली कोई बात नहीं है।

कुछ दिन पहले जब फोटोग्राफर्स ने हेमा मालिनी से धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में पूछा था तो हेमा मालिनी ने इशारों में जवाब दिया कि वह अब ठीक हैं। दोनों हाथ जोड़ते हुए हेमा ने सभी को बताया था कि धर्मेंद्र अब पहले से ठीक हैं।