रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली का पर्स 9 अक्टूबर की रात करीब सवा 9 बजे पंडरी मंडी गेट के पास गम हो गया। श्री भंसाली ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। नितिन भंसाली ने शिकायत में कहा है कि पंडरी मंडी गेट के सामने जेड ब्लू शो रूम के बाहर उनका पर्स गिर गया। पर्स में छह हजार रुपए नगद, तीन डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड और आधार कार्ड रखे थे। भंसाली ने शिकायत में कहा है कि पंडरी मंडी गेट पर लगे सीसीटीवी में एक आटो चालाक पर्स उठाते दिख रहा है, लेकिन ऑटो का नंबर स्पष्ट नहीं है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि आस-पास के और सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जाएं , जिससे उनके पर्स उठाने वाले ऑटो चालाक का पता चल सके।