Close

मां गंगा विप्र कल्याण संघ ने किया दीपोत्सव मिलन एवं पुरोहित सम्मान समारोह का आयोजन

रायपुर।मां गंगा विप्र कल्याण संघ के तत्वावधान में आयोजित दीपोत्सव मिलन एवं पुरोहित सम्मान समारोह का आयोजन वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर में हर्षोल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य समारोह में सैकड़ों की संख्या में अतिथियों और आमंत्रितों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मुख्य अतिथि डॉ. सचिदानंद शुक्ल, कुलपति, पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर (छ. ग.), और विशिष्ट अतिथि देवेंद्र नारायण शुक्ल, सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर (फाइनेंस), कोल इंडिया लिमिटेड, ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से समारोह की गरिमा बढ़ाई।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया 100 से अधिक परिवारों और रायपुर शहर के 50 से अधिक पुरोहितों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। उद्घाटन सत्र से लेकर दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना, भगवान परशुराम जी और श्री राम जी की स्तुति ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

संघ के आजीवन सदस्यों और कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय और प्रमाण पत्र वितरण समारोह का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। 50 से अधिक पुरोहितों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई।

इस वर्ष मां गंगा विप्र कल्याण संघ प्रतिभा सम्मान में पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रिंट मीडिया से  प्रवीण पाठक और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संदीप शुक्ला को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया गया।

सभी आगंतुकों और अतिथियों को एक-एक तुलसी का पौधा वितरित किया गया, ताकि वे पर्यावरण शुद्धता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश ले जा सकें। यह आयोजन विशेष रूप से तुलसी विवाह (एकादशी) के नजदीक होने के कारण और अधिक महत्वपूर्ण बन गया।

संघ के महासचिव ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि संगठन का उद्देश्य विभिन्न विचारधाराओं और संगठनों में विभाजित ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाना है।

मुख्य अतिथि डॉ. सचिदानंद शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इस अभियान में सरकारी सहायता नहीं ली जाएगी, बल्कि सामाजिक फंड का उपयोग किया जाएगा।

डॉ. शुक्ल ने कहा, “किसी भी समाज को नकारात्मक विचारों से दूर रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। विप्र कल्याण संघ अन्य संगठनों और समाज के लिए एक उदाहरण बन सकता है।”

संघ के संरक्षक एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर, रामकुंड के महंत स्वामी वेद प्रकाशाचार्य ने भी उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए दीपावली और अन्य पर्वों पर पटाखे न फोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा, “भारतीय संस्कृति की पताका फहराना हमारा लक्ष्य है, न कि पटाखे फोड़ना।”

 

scroll to top