Close

देव का दावा : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीतकर जीत का नया रिकॉर्ड बनाएगी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने दावा किया है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी भारी बहुमत से जीतकर जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। श्री देव ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 माह के कार्यकाल में जो बेमिसाल काम करके उपलब्धियाँ अर्जित की हैं, उससे जनता-जनार्दन में भाजपा के प्रति यह विश्वास और दृढ़तर हुआ है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि सन् 1990 से सन् 2023 तक राजधानी की जनता-जनार्दन ने लगातार आठ विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास व्यक्त किया है और उत्तरोत्तर बढ़ते अंतर के साथ विधायक के तौर पर बृजमोहन अग्रवाल ने जीत का कीर्तिमान रचा है। श्री अग्रवाल के कार्यकाल के साढ़े तीन दशक की अवधि में विकास के अनेक काम किए गए और आगे भी भाजपा विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। सन् 2023 में सत्ता में आते ही छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने कल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर सुशासन से समृद्धि का द्वार खोला। प्रदेश में सुरक्षा, शांति और भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराके प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जिस तेजी के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत किए गए वादों पर अमल किया है, उससे प्रदेश की जनता में भाजपा सरकार के प्रति विश्वास और अधिक गहरा हुआ है और इसका परिणाम भाजपा की शानदार जीत के रूप में 23 नवम्बर को प्रदेश देखेगा।

श्री देव ने कहा कि प्रदेश में ‘विष्णु के सुशासन’ ने प्रदेश के तीन करोड़ नागरिकों के जीवन स्तर में गुणवत्ता लाने का काम किया है। 18 लाख ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। पीएससी परीक्षा घोटाला की सीबीआई से जाँच कराने का अपना वादा भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरा किया। भाजपा ने किसानों के दो साल के बकाया बोनस के 3,716 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया। किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रति एकड़ 21 क्विंटल दान की खरीदी 3100 रु. प्रति क्विंटल की दर पर करके कृषक उन्नति योजना के तहत 24.72 लाख किसानों को धान खरीदी की अंतर की राशि 13,320 करोड़ रुपए का एकमुश्त भुगतान भी किया। महतारी वंदन योजना में प्रदेश की भाजपा सरकार प्रति माह 70 लाख महिलाओं के बैंक खाते में वादे के मुताबिक 1,000 रुपए सीधे जमा कर रही है। श्री देव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राज्य में 12.50 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को बढ़ी हुई संग्रहण दर (5,500 रुपये प्रति मानक बोरा) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। तेंदूपत्ता श्रमिकों को चरण पादुकाएँ मुहैया कराने के लिए भाजपा सरकार ने 35 करोड़ रुपए का बजटीय आवंटन किया है। अयोध्या स्थित भव्य मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई। राज्य में राजिम कुंभ (कल्प) का भव्य आयोजन पुनः शुरू कर छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे वैश्विक पहचान दी है। प्रदेश भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति ने गिरोह की शक्ल में राजनीति करने वाले सियासी दलों के पैर तले जमीन खिसका दी है। दो साल में प्रदेश को नक्सलमुक्त करने के वादे का पालन करते हुए ‘माओवाद’ पर निर्णायक प्रहार किया गया है। पिछले नौ महीनों में 194 से अधिक माओवादी मारे गए हैं, 800 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और 738 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी से रायपुर का प्रत्येक नागरिक सुपरिचित है। छात्र राजनीति से संसदीय राजनीति तक का सफर तय कर चुके श्री सोनी रायपुर नगर निगम के सभापति व महापौर, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और फिर रायपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद के तौर पर श्री सोनी विकास की जो इबारतें लिखी हैं, उससे वे आज लोकप्रियता के शिखर पर हैं। श्री सोनी के कार्यकाल में ही रायपुर में सिटी बस की शुरुआत हुई, जिससे शहर के नागरिकों को सस्ती और सहज-सुलभ यातायात की सुविधा मिली। नगर निगम मुख्यालय के भव्य और सुविधापूर्ण भवन का निर्माण भी हुआ। बुढ़ातालाब में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति की स्थापना महापौर रहते हुए श्री सोनी के कार्यकाल में ही हुई। श्री सोनी के कार्यकाल में ही राजधानी को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने एम एल डी वॉटर प्यूरीफायर की शुरुआत हुई और राजधानी में पानी टंकियों का निर्माण हुआ। इसी प्रकार संसदीय कार्यकाल में श्री सोनी के प्रयासों से ही रायपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार हुआ और अभी 700 करोड़ रुपए से अधिक का बजट रायपुर रेल्वे स्टेशन के कायाकल्प के लिए स्वीकृत हुआ, जिस पर युद्धस्तर पर कार्य जारी है। श्री देव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के साथ रायपुर दक्षिण की जनता-जनार्दन खड़ी है और कल 13 नवम्बर को रिकॉर्ड मतदान के जरिए वह भाजपा के प्रति अपने अगाध विश्वास को व्यक्त करने जा रही है।

scroll to top