ट्रेड लायसेंस के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, पूर्व मंत्री डहरिया ने कही बड़ी बात
रायपुर। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया छोटे व्यापारियों और ठेले-गुमटी वालों पर टैक्स का बोझ लादना इंस्पेक्टर राज की वापसी है. छत्तीसगढ़ में छोटे कारोबारियों के लिए ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य करने के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी। कांग्रेस रेहड़ी और गुमटी वालों के साथ सड़क पर उतरेगी। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया का कहना है कि छोटे व्यापारियों और ठेले-गुमटी वालों पर टैक्स का बोझ लादना इंस्पेक्टर राज की वापसी है।
डॉ डहरिया ने एक बयान में कहा है कि व्यापारियों को परेशान करने की नीयत से नगरीय निकायों में ट्रेड लायसेंस को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा है कि सरकार का काम मुनाफा कमाना नहीं है, उसे जनता और व्यापारियों के हित में फैसला लेना चाहिए। डॉ डहरिया का आरोप है कि भाजपा सरकार लाभ कमाने में लगी है। उन्होंने कहा है कि सरकार का रवैया ठीक नहीं है। कांग्रेस व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में खुद का व्यापार करने वाले छोटे कारोबारियों को भी अब लाइसेंस लेना अनिवार्य है। गुमटी से लेकर मॉल में दुकान चलाने वाले को भी ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य हो गया है। राज्य के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में बिना अनुमति कोई भी व्यापार नहीं किया जा सकेगा। राज्य सरकार ने इसके लिए ‘छत्तीसगढ़ नगरपालिका (व्यापार अनुज्ञापन) नियम 2025’ की अधिसूचना जारी कर दी है।





