बीकानेर। आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने 11 नवंबर, 2024 को गुरुग्राम में 2 परियोजना ) बीकानेर ए पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड और बीकानेर बी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सौंप दिया है।पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, बिल्ड, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर दोनों पारेषण परियोजनाओं के विकास के लिए बोली लगाईं।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा क्षेत्र चरण-IV के बीकानेर परिसर से 6 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी के लिए ट्रांसमिशन योजनाओं की योजना बनाई गई है। योजना के ‘भाग ए’ में बीकानेर के पास 765/400 केवी, 6 X1500 एमवीए और 400/220 केवी, 6 X 500 एमवीए बीकानेर-IV पूलिंग स्टेशन, 236 किलोमीटर 765 केवी लाइन और 260 किलोमीटर 400 केवी लाइन के साथ-साथ संबंधित कार्य शामिल हैं। योजना के ‘भाग बी’ में सिवानी में 765/400 केवी, 6 X1500 एमवीए सबस्टेशन, 237 किलोमीटर 765 केवी लाइन और 382 किलोमीटर 400 केवी लाइन के साथ-साथ संबंधित कार्य शामिल हैं।आरईसीपीडीसीएल के सीईओ नरेश कुमार और हरमीत सिंह, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के समक्ष आरईसीपीडीसीएल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एसपीवी को टीएससी द्वारा सौंपा गया।परियोजनाओं को 24 महीनों में लागू करने का लक्ष्य रखा गया है।