#प्रदेश

Big News : शराब घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, जेल में बंद चैतन्य बघेल की 61 करोड़ 20 लाख रुपए की प्रॉपर्टी की अटैच

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61 करोड़ 20 लाख रुपए की प्रॉपर्टी अटैच कर दी है। चैतन्य पिछले कुछ अरसे से शराब स्कैम में जेल में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने चैतन्य की 61 करोड़ 20 लाख की चल-अचल संपत्ति को अटैच किया है। इस प्रॉपर्टी में 59.96 करोड़ रुपए कीमत के 364 प्लॉट और खेत के टुकडे शामिल हैं। इसके अलावा चैतन्य के 1.24 करोड़ के फिक्स डिपॉजिट भी अटैच कर दिए गए हैं। बता दें कि संपत्ति अटैच करने की यह कार्रवाई ईडी ने PMLA एक्ट 2002 के तहत की है। ईडी ने चैतन्य बघेल शराब घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया और जेल भेजा था।