#प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का हुआ आगाज, छत्तीसगढ़ का पवेलियन भी सजा

Advertisement Carousel

० 14 से 27 नवंबर तक दिल्ली के भारत मंडपम में होगा आयोजन

नई दिल्ली।नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आज 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हो गई। इस वर्ष ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आधारित छत्तीसगढ़ का पवेलियन विशेष आकर्षण बना हुआ है, जहां राज्य के औद्योगिक विकास, निवेश संभावनाओं, हस्तशिल्प, कृषि उत्पादों और समृद्ध संस्कृति का प्रभावी प्रदर्शन किया जा रहा है।

पवेलियन का उद्घाटन दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इनवेस्टमेंट कमिश्नर रितु सैन ने किया। इस मौके पर उन्होंने पवेलियन का अवलोकन किया और विभिन्न स्टॉलों में मौजूद प्रतिनिधियों से चर्चा भी की। उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता, स्थानीय उद्यमशीलता और राज्य में बढ़ती औद्योगिक संभावनाओं की सराहना की।

छत्तीसगढ़ का पवेलियन हॉल नंबर 2 के फर्स्ट फ्लोर पर बनाया गया है, जहां ग्रामोद्योग, स्वयं सहायता समूह, हैंडलूम, हस्तशिल्प, हर्बल उत्पाद और कृषि विभाग से जुड़े उत्पादों की विविधता देखने को मिल रही है। आगंतुक यहां राज्य की आर्थिक प्रगति और सांस्कृतिक पहचान से रूबरू हो रहे हैं।

मेले के दौरान 24 नवंबर को छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक दिवस मनाया जाएगा, जिसमें लोक कलाकार छत्तीसगढ़ की लोक कला और सांस्कृतिक विरासत का शानदार प्रदर्शन करेंगे।

देश के सभी राज्यों के साथ 60 से अधिक मंत्रालय और 12 अंतर्राष्ट्रीय देशों की सहभागिता इस मेले में रहेगी। शुरुआती पांच दिन व्यापारिक दर्शकों के लिए होंगे, जबकि शेष नौ दिन आम जनता के लिए खुले रहेंगे।