बाल दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने छतौद में भव्य शैक्षिक एवं खेल महोत्सव का आयोजन
० 216 बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विविध प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
रायपुर।बाल दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, छतौद में अदाणी फाउंडेशन द्वारा एक भव्य एवं उत्साहपूर्ण शैक्षिक एवं खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा पहली से आठवीं तक के कुल 216 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
विद्यालय परिसर को उत्सवमय वातावरण में सजाया गया था, जहाँ बच्चों के लिए विभिन्न आयु-उपयुक्त प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कक्षा पहली के बच्चों के लिए “आओ केला खिलाएँ” प्रतियोगिता रखी गई, वहीं कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने कुर्सी दौड़ में भाग लिया। कक्षा तीसरी के बच्चों ने बोरा दौड़ में अपनी फुर्ती दिखाई, जबकि कक्षा चौथी के विद्यार्थियों ने जलेबी दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा पाँचवीं के बच्चों ने फुगा दौड़ में प्रतिस्पर्धा की, कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों ने मकड़ी दौड़ में अपनी चपलता का प्रदर्शन किया। कक्षा सातवीं के बच्चों ने पत्थर दौड़ में भाग लिया और कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने कंचा-चम्मच दौड़ में अपनी संतुलन क्षमता का परिचय दिया।
इन खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ बच्चों की रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता को प्रोत्साहित करने के लिए पेंटिंग, निबंध लेखन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पूरे दिन विद्यालय में गतिविधियाँ चलती रहीं और बच्चों ने अपनी प्रतिभा एवं उत्साह से सभी को प्रभावित किया।
हर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को भी अदाणी फाउंडेशन द्वारा आकर्षक उपहार दिए गए।
जनप्रतिनिधियों एवं समुदाय की सराहना
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्वाति वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष गीता मांडले एवं बोहरन जलतारे, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सिन्हा, शाला सदस्य रमेश कुमार यादव, प्रीति प्रजापति सहित विद्यालय के प्रधान पाठक, शिक्षकगण एवं अदाणी फाउंडेशन की उत्थान टीम के 11 सदस्य उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र में पहली बार हुआ ऐसा आयोजन है, जिसमें हर बच्चे को भाग लेने, खुद को व्यक्त करने और पुरस्कार पाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, झिझक दूर करते हैं, टीमवर्क विकसित करते हैं और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन के हेड – सीएसआर ऑपरेशन ने कहा —
“हमारा उद्देश्य ग्रामीण एवं सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करना है, जहाँ वे न सिर्फ सीखें बल्कि अपनी प्रतिभा को खुलकर प्रदर्शित भी कर सकें। हर बच्चे में अपार क्षमता होती है, और उसे केवल सही मंच, सही दिशा और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। अदाणी फाउंडेशन शिक्षा में सकारात्मक और दीर्घकालिक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
कार्यक्रम का समापन अत्यंत हर्ष, उल्लास और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुआ। बच्चों, अभिभावकों एवं समुदाय के लिए यह दिन यादगार बन गया। सभी ने इसे विद्यालय एवं क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया।





