#खेल #राष्ट्रीय

Rohit Sharma दूसरी बार बने पिता,फैमिली हुई कम्प्लीट, Ritika Sajdeh ने बेटे को दिया जन्‍म

Advertisement Carousel

 



नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। रोहित शर्मा के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है। भारतीय कप्‍तान एक बार फिर पिता बन गए हैं।
उनकी पत्‍नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार को एक बेटे को जन्‍म दिया। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है। रोहित और रितिका की शादी 13 दिसंबर, 2015 को हुई थी। दोनों की शादी को 9 साल होने वाले हैं।

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी मिस नहीं करेंगे
इसके साथ ही अब रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले मैच में हिस्‍सा ले सकते हैं। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। खबरें आई थीं कि रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में वह टेस्‍ट सीरीज के 1-2 मुकाबले मिस कर सकते हैं।

हालांकि, रोहित शर्मा अब पूरी सीरीज खेलते नजर आ सकते हैं। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। अगर भारत को WTC का फाइनल खेलना है तो ऑस्‍ट्रेलिया को 4-1 से हराना होगा। ऑस्‍ट्रेलिया को उनके घर में हराना जरा भी आसान नहीं है।