गरियाबंद। जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु एवं राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग हमेशा तत्पर रहते हैं। जिले में शिक्षा सुधार हेतु विभिन्न प्रकार के योजनाओं एवं नवाचारी गतिविधियां संचालित किया जाता है। शिक्षा गुणवत्ता के सुधार और अपार आईडी,परख एवं अन्य विभागीय गतिविधियों के संबंध में शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचनालय रायपुर के उप संचालक आशुतोष चावरे ने गरियाबंद जिले के जोन प्रभारी प्राचार्य एवम जोन प्रभारी संकुल समन्वयकों की एक आवश्यक बैठक एवं विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में किया गया।इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत,जिला सांखियिकी अधिकारी श्याम चन्द्राकर,मनोज केला सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआर सी सी,जोन प्रभारी प्राचार्य,जोन प्रभारी संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक शनिवार को रखा गया।उप संचालक के निर्देश पर गरियाबंद जिले के संकुलों को जोन बनाया गया है।
उपरोक्त बैठक में उप संचालक के द्वारा स्पष्ट कहा गया कि शिक्षा के गुणवत्ता कोई कमी नही आनी चाहिए। शासन के द्वारा चलाई जाने वाले विभिन्न प्रकार की योजनाओं को विद्यार्थियों तक पहुंचाएं। परख अपार आईडी एवं अन्य गतिविधियों योजनाओं क्रियावन में अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसे उच्च कार्यालय को अवगत कारण ताकि समय सीमा पर सभी कार्य पूर्ण हो सके। समीक्षा के दौरान उपसंचालक महोदय के द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा 10वीं 12वीं के संबंध में तथा एकीकृत परीक्षा पांचवी आठवीं के बारे में आवश्यक तैयारियां वहां जानकारी सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं उपस्थित प्राचार्य के द्वारा चाही गई । जिसमें सभी की जानकारी संतोषजनक था।
10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की बिंदुवार जानकारी
उपसंचालक के द्वारा उपस्थित सभी प्राचार्य के द्वारा बिंदुवार जानकारी चाही गई जिसमें ब्लूप्रिंट को विद्यार्थियों को लिखवाया गया है या नहीं, ब्लूप्रिंट को समस्त व्याख्याता को बताया गया है या नहीं, त्रैमासिक परीक्षा के बाद प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी तृतीय श्रेणी अनुउत्तीर्ण विद्यार्थियों की आकलन छमाही परीक्षा की आकलन तक तैयारी करना। कोर्स 10 जनवरी तक पूर्ण करना, जनवरी माह में प्रश्न बैंक की तैयारी, कमजोर बच्चों को उत्तीर्ण करने के लिए सरल प्रश्नों के उत्तर तैयार करना, बोर्ड परीक्षा की समय सारणी आने के बाद विद्यार्थियों को उनके अनुसार तैयारी करवाना जिस पर गैप कम है उनकी तैयारी कैसे करनी है सभी प्राचार्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दी ताकि शिक्षा गुणवत्ता में और बोर्ड परीक्षा में गरियाबंद के उत्कृष्ट प्रदर्शन हो। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बोर्ड के पैटर्न पर कक्षा पांचवी आठवीं एकीकृत परीक्षा की तैयारी बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कक्षा पांचवी,आठवीं की एकीकृत परीक्षा राज्य स्तर में संपन्न होना है। ताकि जिले में एकरूपता बनी रहे। जिसके अंतर्गत पांचवी,आठवीं के विद्यार्थियों का आकलन छमाही परीक्षा के आधार पर करना,छमाही की कॉपियां अन्य विद्यालयों में चेक किया जाना, विद्यार्थियों को भाषा गणित विज्ञान में प्राप्त नंबर के आधार पर विभिन्न समूह में बांटना, पाठ्यक्रम निर्धारित करना एवं टाइम टेबल जारी किया। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक के विद्यार्थियों के (लेखन कौशल) सुलेख सुधारने का कार्य तत्काल प्रारंभ करना। संकुल समन्वयकों के द्वारा इसकी मासिक समीक्षा किया जाना है। तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों को पहाड़ा याद करवाना, गणित की मूल संख्याओं से संबंधित प्रश्नों की समझ तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों में विकसित करना, फरवरी माह तक पाठ्यक्रम पूर्ण करना, पांचवी एवं आठवीं के विद्यार्थियों को प्रश्नों के उत्तर लिखने की तैयारी करवाना। इस प्रकार से विभिन्न बिंदुओं पर क्रमशः चर्चा किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
शिक्षा विभाग के उपसंचालक आशुतोष चावरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत, की उपस्थिति में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला सांखियिकी अधिकारी श्याम चन्द्राकर, मनोज केला,विल्सन थॉमस,किसुन मतावले,महेश पटेल,गजेंद्र ध्रुव,रामेंद्र जोशी,देवनाथ बघेल, हरीश देवांगन,तेजेश शर्मा,अखिलेश बावनगड़े,पूरन साहू,विनोद सिन्हा,संजय एक्का, सुशील अवस्थी,अल्का दानी,गोविंद पटेल,अनिल मेघवानी,नदीम अहमद,मुकेश निर्मलकर सहित सभी जोन प्रभारी प्राचार्य एवम जोन प्रभारी संकुल समन्वयक बैठक में उपस्थिति थे।