#Uncategorized #प्रदेश

संभागायुक्त महादेव कावरे ने धान खरीदी का किया निरीक्षण

Advertisement Carousel

रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर, धमतरी जिले के कुंढेल, गरियाबंद जिले के राजिम धान खरीदी केन्द्र का संभागायुक्त रायपुर महादेव कावरे ने निरीक्षण किया ।आज सुबह से ही पहले ही दिन खरीदी केंद्र में टोकन लिए किसान पहुँचे जिनका स्वागत के साथ इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा से तौल कर खरीदी की गई ।संभागायुक्त ने फ्लेक्स में प्रदर्शित जानकारी, सीसीटीवी व्यवस्था, स्टेकिंग व्यवस्था, पानी, जन सुविधा की जानकारी ली और सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए ।