बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियाँ तेज, 18 से 20 नवंबर के बीच नीतीश कुमार ले सकते हैं शपथ
पटना। बिहार में एनडीए की नई सरकार का शपथग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा। बड़े जनादेश का जश्न मनाने के लिए ऐतिहासिक स्थल पर शपथग्रहण का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देशभर के शीर्ष एनडीए नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री और कुछ चुनिंदा मंत्री शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह बुधवार या गुरुवार को होगा, इसपर फैसला सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की सहमति पर निर्भर है।
बताते चलें कि भारी जनादेश का जश्न मनाते हुए वर्ष 2015 में नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।तब उनके नेतृत्व में महागठबंधन को 178 सीटों पर जीत मिली थी और शपथग्रहण में देशभर के शीर्ष नेता शामिल हुए थे। नई एनडीए सरकार के गठन को लेकर रविवार को पटना से दिल्ली तक गतिविधियां तेज रहीं। खासकर मुख्यमंत्री आवास में दिनभर मिलने-जुलने का सिलसिला चलता रहा। सुबह-सुबह केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इसके बाद ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव तकरीबन डेढ़ घंटे तक मुख्यमंत्री के साथ रहे।





