#प्रदेश

गुरुचरण सिंह होरा की गिरफ्तारी के लिए लोग धरने पर बैठे ,हनुमान चालीसा का किया पाठ

Advertisement Carousel

रायपुर। भू-माफिया गुरुचरणसिंह होरा व उसके रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के लिए होरा पीड़ित संघ द्वारा कल गांधी प्रतिमा आजाद चौक में एक दिवसीय धरना दिया गया। होरा पीड़ित संघ ने हनुमान चालीसा पाठ का पाठ भी किया। कहा जा रहा है कि जनता के दबाव में अब पुलिस गुरुचरणसिंह को एक-दो दिन के भीतर गिरफ्तार कर सकती है। गुरुचरणसिंह की गिरफ्तारी के लिए आयोजित धरने में सत्येन्द्र सोनकर, देवनाथ देवनाथ देवांगन, शेखर साहू, सुरेश शर्मा, निथलेश धीवर, श्रीमती ज्योति तिवारी, हेमराज अग्रवाल, श्रीमती लीना देवांगन, श्रीमती पुष्पा साहू, भास्कर शर्मा, सुनील देवांगन, विवेक शर्मा, श्रीमती करूणा शर्मा, अक्षत देवांगन, प्रांजली शर्मा, अक्षत तिवारी के अलावा होरा पीड़ित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे। धरने को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, भाजपा नेता हरिवल्लभ अग्रवाल, ओमकार धनगर, विरेंद्र पांडेय, हिमांशु तिवारी,विवेक तनवानी , राजेश केडिया एवं अन्य ने समर्थन किया।

बताया जाता है कि वर्ष 1980 मे मृत महिला चमारिन बाई सोनकर को जीवित बताकर गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों की जमीन हड़पने के आरोपी गुरु चरण सिंह होरा रायपुर में संगठित अपराधिक गिरोह बनाकर मुस्लिम महिलाओं को दैनिक वेतन मे भर्ती कर उनसे वसूली व जमीन कब्ज़ा करवाने का काम करवाता हैं, ये महिलाएं कपड़े फाड़कर महिला संबंधी अपराध में फँसाने की धमकी पीड़ितों को देती हैं. चंगोरा भाठा, रिंग रोड में पत्नी के जेवर बेचकर व लोन लेकर छोटे- छोटे प्लाट ख़रीदे गरीब व मध्यम वर्गीय लोग गुरुचरण सिंह होरा व उसके गुर्गों से परेशान हैं। मकान बनाने अपने प्लाट पर जाने पर गुरुचरण सिंह होरा के गुर्गे पीड़ितों पर पत्थर बाजी कर खदेड़ते हैं। करोना लाकडाउन में जब लोग अपना जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तब यह गुरुचरण अपने होटल में खुले आम ट्रकों शराब बेचकर करोड़ों रुपया कमाने में लगा हुआ था। भाजपा सरकार ने पीड़ितों की सुनवाई कर इसके व इसके साथियों के खिलाफ कुटरचना व धोखाधड़ी के लिए अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है जिसमे गुरुचरण सिंह होरा व उसके अपराध में लिप्त उसके गुंडे साथियों की गिरफ़्तारी को लेकर आजकल चालीसा पाठ किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि चमारिन बाई के पुत्र-पौत्र मनाराम सोनकर सत्येन्द्र सोनकर वगैरह को फर्जी रजिस्ट्री की जानकारी होने पर राजस्व दस्तावेज कुटरचना कर सन् 1980 में मृत दादी चमारिन बाई को जीवित होना बताकर करवाई गई फर्जी रजिस्ट्री को रद्द करवाने सिविल कोर्ट में मामला दायर किया गया, जिस पर माननीय न्यायालय ने चमारिन बाई के मृत्यु उपरांत करवाई गई फर्जी आठों रजिस्ट्री को शून्य घोषित कर होरा-टुटेजा परिवार को जमीन में प्रवेश से स्थायी रूप से अपने निर्णय दिनांक 12.05.2005 एवं 08.09.2006 से निषेधित कर दिया गया. किन्तु गुरूचरण सिंह होरा ने व्यवहार न्यायालय के आदेश की परवाह न करते हुए वर्ष 2023 में प्रशासनिक ताकत एवं गुंडों की फौज इकठ्ठा कर लोगों जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। लोगों का कहना है कि अप्रैल 2025 से लगातार हमें परेशान कर रहा है। 500-700-1000 फीट जमीने हमने अपने मकान बनाने वर्ष 2020 में सोनकर परिवार से खरीदी है जिसमें हमें मकान बनाने गुरूचरण सिंह होरा नहीं दे रहा है। हमारी जमीनों पर अपने भांजो की रजिस्ट्रीशुदा जमीन होने का बोर्ड लगा दिया गया है जिसे राजस्व विभाग ने अपने सीमांकन रिपोर्ट में अवैध होना बताया है रिंग रोड की चौड़ाई में भी एक झोपड़ी गुरूचरण सिंह होरा द्वारा बनवाकर वहां गुंडों को रखा जाता है ताकि हमें धमका कर हमारी जमीन औने-पौने में खरीद सके हमारे द्वारा शासन द्वारा लगाए गए सुशासन शिविर में की गई शिकायत की जांच में राजस्व विभाग ने रिपोर्ट दी है कि गुरूचरण सिंह होरा द्वारा वह झोपड़ी अवैध रूप से रिंग रोड की चौड़ाई में बनाई गई है किन्तु गुरूचरण सिंह होरा ने आर्थिक दबाव में अवैध कब्जा हटाने की जगह सिविल कोर्ट जाने का आदेश नायाब तहसीलदार प्रवीण परमार द्वारा हमें दिया जा रहा है जबकि अवैध कब्जा हटाने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग की है। विगत एक माह पूर्व थाना सिविल लाईन में दिनांक 08.10.2025 को गुरूचरण सिंह होरा एवं उनके भांजे रिश्तेदारों के नाम पर धारा 420, 467, 471, 506, 34 भा.द.वि. के तहत अपराध दर्ज किया गया है जिसमें 12 पीड़ित तथा शासकीय गवाहों ने अपना बयान दर्ज करवा दिया गया है एवं दस्तावेज पेश किया गया है जिससे पूर्ण रूप से प्रमाणित हो गया है कि चमारिन बाई की मृत्यु के 19 वर्ष पश्चात फर्जी एवं कुटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर गुरूचरण सिंह होरा द्वारा फर्जी रजिस्ट्री करवाई गई है फर्जी रजिस्ट्री व्यवहार न्यायालय से शून्य होने एवं हौरा व टुटेजा परिवार को जमीन में प्रवेश से न्यायालय द्वारा स्थायी रूप से प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद हमें अपनी ही भूमि में मकान बनाने पर पत्थरबाजी की जा रही है राजधानी में हमें भू-माफिया गुरूचरण सिंह होरा द्वारा अपनी जमीन औने-पौने में देने धमकाया जा रहा है जो कि कानून व्यवस्था का गंभीर मामला है।