#प्रदेश

सीएम विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा: अब 200 यूनिट तक में मिलेगा हाफ बिजली बिल का लाभ

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना में महत्वपूर्ण बदलाव करने का ऐलान किया है। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि अब 100 यूनिट तक की हाफ बिजली बिल योजना को संशोधित करते हुए इसे 200 यूनिट तक लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस निर्णय से राज्य के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। पहले जहां केवल 100 यूनिट तक ही आधा बिल लिया जाता था, वहीं अब 200 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को हाफ बिल का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य में रूफटॉप सोलर की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, जिसके तहत अब तक 1 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और 12,000 से ज्यादा सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। सभी उपभोक्ताओं को सस्ती और सुचारू बिजली उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देते हुए सरकार 1 दिसंबर से नई योजना शुरू कर रही है। इस योजना के तहत प्रति माह 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

इस योजना के लागू होने के बाद से 200 यूनिट तक खपत होने पर बिजली बिल आधा किया जाएगा। 200 से 400 यूनिट तक खपत करने वालों को भी 200 यूनिट तक आधे बिल का लाभ मिलेगा। इस योजना से राज्य के करीब 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से अधिक को लाभ पहुंचेगा।