धमतरी। सिहावा विधायक अंबिका मरकाम जी के कार्यालय में विधायक अंबिका मरकाम जी ने इंदिरा गांधी जी के तैलचित्र पर पूजा अर्चन व दिप प्रज्वलित कर उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ 107वीं जयंती मनाई साथ ही विधायक मोहदया ने इंदिरा गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गांधी जी के दिए गए योगदान और बलिदान को भूलाया नहीं जा सकता .उन्होंने आज के भारत के लिए जो सपना देखा था जिसे हम सब मिलकर एक नई युग का निर्माण कर उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर एक नया देश का निर्माण किया था .
इंदिरा गांधी जी को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता था उन्होंने विभिन्न देश हित में कार्य किया जो आज के समय में स्मरणीय है .जिसके लिए मैं स्व. इंदिरा गांधी जी को नमन करती हूं कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भानेद्र ठाकुर जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नगरी भूषण साहू जी, विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत नगर भारत निर्मलकर जी, नगर पंचायत नगरी पार्षद नगरी जियाउनदिन रिजवी, जितेन्द्र ध्रुव, पूर्व एडरमेंन पेंपन स्वर्णबेर छोटू खान जी, महेन्द्र पाण्डेय ,रूपेश साहू व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।