#प्रदेश

स्कूल – कॉलेज का खुद का भवन नहीं,200 छात्रों ने 2 घंटे तक नेशनल हाइवे पर किया जाम

Advertisement Carousel

गरियाबंद। स्कूल – कॉलेज का खुद का भवन नहीं,मंजूरी के बाद निर्माण एजेंसी की घोर लापरवाही पर कोई कार्यवाही भी नहीं। इसलिए गुस्साए 200 छात्रों ने एबीव्हीपी के नेतृत्व में 2 घंटे तक नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर दिया।30 दिन में व्यवस्था दुरुस्त करने के आश्वाशन के बाद आंदोलन किया समाप्त।



आज नेशनल हाइवे 130सी को गोहरापदर चौराहे में 200 से ज्यादा छात्रों ने जाम कर दिया।प्रदर्शन करने वाले छात्र गोहरापदर हाई उरमाल स्कूल व कॉलेज के हैं।यह प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में हुआ।ज़िला संयोजक रंजन यादव,पूर्व नगर मंत्री छात्र नेता क्षितिजनारायण तिवारी,नगर मंत्री लिकेश नागेश ने बताया कि गोहरापदर क्षेत्र में स्कूली समस्या पर शासन प्रशाशन ने ध्यान नहीं दिया।मांग की बावजूद क्षेत्र के हाई स्कूल 25 साल से ज्यादा पुराने जर्जर अतिरिक्त कक्ष में लगाया जाता है।कॉलेज का भवन मंजूर हुआ पर काम शुरू नहीं किया गया।पालियों में स्कूल लगता है जिससे पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है।शिक्षक की समस्या भी क्षेत्र की प्रमुख समस्या बन गई थी इन्हीं मांगो की अनदेखी हुई इसलिए शासन प्रशाशन का ध्यान आकृष्ट कराने प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा।

ढाई घंटे तक रहा जाम,30 दिन में व्यवस्था दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया_ जाम को लेकर प्रशाशन भी मुस्तैद था।पुलिस बल मौजूद रहा।प्रदर्शन रोकने के प्रयास विफल होने के बाद बातचीत करने एसडीएम पंकज डाहरे पहुंचे।मौके पर से कलेक्टर का संदेश अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय से फोन से बात कर पहुंचाया गया।अफसरों ने दो शिक्षक की पदस्थापना किया।उरमाल में बंद पड़े हाई स्कूल भवन के कार्य जल्द शुरू कराने व नवीन भवन के लिए मंजूर 6.5 करोड़ के कार्य की आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने का भरोसा दिलाया।छात्रों ने 30 दिन का मियाद दिया है।लंबित मांगे पूरी नहीं हुई तो 30 के बाद पुनः नेशनल हाइवे में प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दिया है।

इस दौरान नगर सहमंत्री कृष्णकांत वैष्णव,मनीष सिन्हा,गिरीश माँझी विद्यालय प्रमुख गुरुनारायण यादव,हिमेश निधी,सौरभ साहु,फरहान मेनन,निरंजन सिन्हा,दीपक,रेहान मेमन,शिवा अभिनव कश्यप नगर छात्रा प्रमुख भुमि यादव पल्लवी नागेश मीनाक्षी बघेल लक्ष्मी पदामा यदु व बड़ी संख्या में विद्यालय व महाविद्यालय छात्र-छात्रा मौजुद रहे।