Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड की 81-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से है। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था।
दोपहर एक बजे तक झारखंड में जिलेवार मतदान प्रतिशत के आंकड़े
जिले का नाम मतदान प्रतिशत
बोकारो 42.52
देवघर 49.83
धनबाद 43.16
दुमका 50.28
गिरीडीह 48.01
गोड्डा 50.27
हजारीबाग 48.62
जामताड़ा 52.21
पाकुड़ 53.83
रामगढ़ 51.26
रांची 52.10
साहेबगंज 47,51
दोपहर एक बजे तक 47.92 फीसदी मतदान
झारखंड में दोपहर एक बजे तक 47.92 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान पाकुड़ में 53.83 फीसदी और सबसे कम धनबाद में 43.16 फीसदी रिकॉर्ड किया गया।
देवघर का सीटवार मतदान प्रतिशत
देवघर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत- 29.40 %
मधुपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत- 33.47 %
सारठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत- 36.86 %
बोकारो में सीटवार मतदान प्रतिशत
गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत- 30.88 %
बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत- 30.41%
बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत- 22.12 %
चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान- 32.69 %
झारखंड में मतदान से कुछ घंटे पहले माओवादियों ने पांच ट्रकों में लगाई आग
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले लातेहार जिले में माओवादियों ने कथित तौर पर पांच ट्रकों में आग लगा दी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना हेरहंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाट वन में देर रात करीब डेढ़ बजे घटी। ट्रक लातेहार के तुबेद कोयला परियोजना में कोयला परिवहन के काम के लिए लगाए गए थे।
शिकायत के बाद पीठासीन अधिकारी को पद से हटाया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मधुपुर के मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी राम नंदन पासवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगा है। फिलहाल उन्हें चुनाव कार्य से हटा दिया गया है और उनसे पूछताछ के लिए मधुपुर थाना लाया गया।
धनबाद के एक बूथ पर टॉर्च लाइट की मदद से कराया जा रहा मतदान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धनबाद बाघमारा विधानसभा क्षेत्र एक बूथ पर एक घंटे से अधिक समय से लाइट नहीं है। ऐसे में मोबाईल का टॉर्च जलाकर चुनाव पदाधिकारी वोटिंग करा रहे हैं।