#crime #प्रदेश

राजधानी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, सौतेले पिता ने दो साल के मासूम का किया क़त्ल

Advertisement Carousel

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक हैवान सौतेले पिता पर दो साल के मासूम बच्चे का क़त्ल किये जाने का सनसनीखेज आरोप लगे है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता समेत मृतक बच्चे की माँ को भी हिरासत में ले लिया है। फ़िलहाल घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

यह लोमहर्षक वारदात कबीरनगर थाना क्षेत्र के हीरापुर के सतनामीपारा इलाके की है। जानकारी के अनुसार इस वारदात को सौतेले पिता आकिब खान ने अंजाम दिया है। बताया जा है कि, आरोपी पिछले 15 दिन से मासूम बच्चे के साथ मारपीट कर रहा था। आरोपी, पत्नी रेशमी ताम्रकार के साथ मिलकर मासूम को रास्ते से हटाने के लिए मारपीट कर रहा था। आकिब ने हाथ मुक्के से मारकर मासूम को मौत के घाट उतारा है। फिलहाल कबीर नगर पुलिस ने आरोपी पत्नी रेशमी ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया है।