#प्रदेश

रायपुर संभागायुक्त का महासमुंद जिले के धान खरीदी केन्द्र और चेकपोस्ट का निरीक्षण

Advertisement Carousel

रायपुर। आज संभागायुक्त रायपुर महादेव कावरे ने महासमुंद जिले के झलखमारिया, सम्हर और पिथौरा के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया । सभी केन्द्रों में बारदाना, मॉइस्चर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, सीसीटीवी, कंप्यूटर ऑपरेटर व्यवस्था सहित नागरिक सुविधाओं की जानकारी ली ।

उपस्थित किसानों से चर्चा भी किया । दौरे के समय उपस्थित रवि साहू अपर कलेक्टर, सचिन भूतड़ा, एसडीएम, तहसीलदार को किसानों की समस्या हल करने निर्देश दिए । अवैध धान रोकने राज्य सीमा पर स्थापित चेकपोस्ट टेमरी का निरीक्षण कर ड्यूटी से नदारद सैनिक को नोटिस देने के निर्देश दिए ।