नक्सल संगठन का दावा , हिड़मा के एनकाउंटर को बताया पुलिस फोर्स की झूठी और मनगढ़त कहानी, बीमार था पकड़कर मारी गई गोली
रायपुर। नक्सल संगठन ने अभय के नाम से एक पत्र जारी किया है। जिसमें हिड़मा के एनकाउंटर को पुलिस फोर्स की झूठी और मनगढ़त कहानी बताया गया है। नक्सलियों ने कहा है कि हिड़मा बीमार था। वह इलाज करवाने के लिए विजयवाड़ा गया हुआ था। इसकी जानकारी लीक हो गई और 15 नवंबर को पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। जिसके बाद आंध्र प्रदेश की पुलिस उसे अल्लुरी सितारामा राजू जिले के मरेडुमल्ली इलाके में लेकर गई और 18 नवंबर को उसकी हत्या कर दी गई। हिड़मा, उसकी पत्नी राजे समेत कुल 6 लोगों की हत्या की गई।
पुलिस ने मुठभेड़ की झूठी कहानी गढ़ी है। नक्सलियों ने 19 नवंबर को 7 लोगों के एनकाउंटर की कहानी को भी झूठा बताया है। नक्सली अभय के नाम से जारी पत्र में लिखा हुआ है कि इस मुठभेड़ को लेकर 23 नवंबर को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस दिवस मनाया जाएगा। पत्र में लिखा है कि हिड़मा को एक खलनायक के रूप में दिखाया जा रहा है। झूठा प्रचार किया जा रहा है। नक्सली अभय के नाम से जारी पत्र में लिखा हुआ है कि इस मुठभेड़ को लेकर 23 नवंबर को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस दिवस मनाया जाएगा। पत्र में लिखा है कि हिड़मा को एक खलनायक के रूप में दिखाया जा रहा है। झूठा प्रचार किया जा रहा है।





