Smriti Mandhana : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल कल करेंगे शादी,नहीं होगा कोई रिसेप्शन; 140 लोगों को भेजा गया निमंत्रण
स्पोर्ट्स न्यूज़। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल 23 नवंबर को सांगली में शादी करेंगे। इस छोटी सी सेरेमनी में कपल के खास रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहेंगे। शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं। 21 नवंबर को हल्दी की रस्म पूरी हुई। वहीं, 22 नवंबर को दोपहर में मेहंदी और शाम को संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा।शादी दोपहर में होगी। वहीं, दोनों तरफ से 140 लोगों को निमंत्रण दिया गया है। पलाश की तरफ से 70 और मंधाना की तरफ से 70 को शादी का न्योता भेजा गया है।
बता दें कि सांगली स्मृति मंधाना का पैतृक शहर है। स्मृति की इच्छा थी कि उनकी शादी सांगली से ही हो। इस कारण शादी वहां की जा रही है। इसके लिए सयाजी होटल बुक किया गया है। हल्दी की रस्म भी वहां की गई। कुछ महिला क्रिकेटर रविवार सुबह सांगली पहुंचेंगे। गौरतलब हो कि शादी से पहले पलाश मुच्छल ने DY पाटिल स्टेडियम में स्मृति मंधाना को प्रपोज किया और रिंग पहनाई।





