रायपुर। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय रायपुर में आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से Recent Trends in AI, Machine Learning and Deep Learning विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दिशा एजुकेशन सोसाइटी के सचिव एवं दिशा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल तिवारी ने मशीन लर्निंग विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुआ कहा कि आज का समय ए आई का समय है समय के साथ सब को इसे सीखना समय की मांग है । उन्होंने आगे उन्होंने कैसे कंप्यूटर ए आई के माध्यम से कार्य करता है, रोबोट कैसे हमारी बातों और विचारों को समझ कर अपना आउटपुट देता है ।
कार्यक्रम में दूसरे वक्ता रूप में उपस्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा (ओपन) विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमलाल प्रधान ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया | उन्होंने अपने व्याखान में ए आई का प्रयोग कैसे और किन क्षेत्रों में किया जा रहा है इसका विस्तार से व्याख्या की एवं इसमें रोजगार के अवसर के बारे में सूक्ष्मता से बताया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शांतनु पॉल, डॉ. अनुपमा जैन, कंप्यूटर विज्ञानं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम चंद्राकर, डॉ. रजत यदु, प्रो. शीलू सोनी, प्रो. रौशनी पाशिने, प्रो. सिमरन चंद्राकर, सहित महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रीतम कुमार दास ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रो. विवेक प्रकाश साहू ने किया ।