कैंसर जागरूकता के लिए ग्रैंड IMA मैराथन, रायपुर में उमड़े 1200 से अधिक धावक
रायपुर।कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों में स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर में रविवार को ग्रैंड IMA मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। रन फॉर हेल्थ, वॉर अगेंस्ट कैंसर थीम पर आधारित यह कार्यक्रम स्वास्थ्य, ऊर्जा और सामुदायिक एकजुटता का बेहतरीन उदाहरण बना।
रविवार की सुबह राजधानी में फिटनेस और उत्साह का खास नजारा देखने को मिला, जब 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने मैराथन में भाग लिया। इनमें डॉक्टर, विद्यार्थी, बुजुर्ग, महिला धावक तथा विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जावान संगीत और जुम्बा सत्र के साथ हुई, जिसने प्रतिभागियों में जोश और उत्साह भर दिया।
मैराथन का फ्लैग-ऑफ IMA अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी ने किया। निर्धारित दूरी पूरी करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए। इसके बाद आयोजकों की ओर से पौष्टिक नाश्ते की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी धावकों ने भाग लिया। इस दौरान स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने और कैंसर से बचाव के उपायों को लेकर जागरूकता संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 फिनिशर्स को आगामी द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन (tgcg.run) में नि:शुल्क प्रवेश दिया गया, जो 7 दिसंबर 2025 को नवा रायपुर में आयोजित होगा।
ग्रैंड IMA मैराथन ने न केवल फिटनेस का माहौल बनाया, बल्कि शहर में स्वास्थ्य जागरूकता और सामुदायिक एकता की भावना को भी और मजबूत किया।





