#राष्ट्रीय

चलती ट्रेन में देवदूत बना टीटीई : यात्री को आया हार्ट अटैक, TTE ने दी CPR देकर बचाई जान

Advertisement Carousel

 



अमृतसर। पूर्वोत्तर रेलवे के दो टीटीई ने चलती ट्रेन में एक यात्री की कुछ ऐसी मदद की जिससे अब पूरे देश में उनकी खूब चर्चा हो रही है। अमृतसर से कटिहार जाने वाली ट्रेन में एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया था। इस दौरान देवदूत बनकर टीटीई ने सीपीआर देकर यात्री की जान बचाई और उसके एक नया जीवनदान दिया। सीपीआर देकर जान बचाने के बाद ट्रेन में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों का धन्यवाद किया। ये वीडियो North Eastern Railway ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है।

हार्ट अटैक आने के बाद बचाई जान
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक TTE सीपीआर के जरिए एक पैसेंजर की जान बचाता दिख रहा है। इस वीडियो को ‘चलती ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने दिया सीपीआर, बच गई जान’ कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

बता दें कि यह घटना ट्रेन संख्या 15708 ‘आम्रपाली एक्सप्रेस’ के जनरल कोच की है , जिसमें सफर कर रहे एक 70 वर्षीय व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ जाता है। इसके कारण वह व्यक्ति तुरंत अचेत हो जाता है। हालांकि मौके पर समझदारी दिखाते हुए ट्रेन में मौजूद TTE मनमोहन ने उस व्यक्ति को सीपीआर देना शुरू किया दिया। यहां हम आपके लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं।

कर्मयोगी प्रशिक्षण के बारे में जानें
रेल प्रशासन समय-समय पर अपने कर्मचारियों को कर्मयोगी प्रारम्भ मॉड्यूल के माध्यम से ऐसे प्रशिक्षण देता है, जिससे उनके कार्य क्षमता में सुधार होता है। इस प्रशिक्षण के जरिए कर्मचारियों को न केवल यात्री सेवा में दक्षता मिलती है, बल्कि वे आपातकालीन परिस्थितियों में भी तत्पर रहते हैं। यह मॉड्यूल रेलवे कर्मचारियों को उच्चतम मानकों की सेवा प्रदान करने के लिए निरंतर तैयार करता है।