#अंतरराष्ट्रीय

कराची में शॉपिंग मॉल में आग, 11 लोगों की जलकर मौत, कई लोग अंदर ही फंसे

Advertisement Carousel

इंटरनेशनल न्यूज़। पाकिस्तान के कराची में शनिवार को एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। वहीं, कई और लोगों के मॉल के अंदर ही फंसे होने की खबर है।



बताया गया है कि मॉल में आग सुबह करीब सात बजे लगी। दूसरी मंजिल में लगी यह आग एक के बाद एक चौथे, पांचवें और छठवें तल तक पहुंच गई। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि यह आग किन कारणों से लगी। मौके पर ही दमकल की 12 गाड़ियां और 50 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। बिल्डिंग में फंसे 42 लोगों को लगभग तत्काल ही बचा लिया गया।